डाक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी)
डाक अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम (ईएलपी) भारत में 1 लाख शाखा डाकघरों में 2 लाख युवाओं को जोड़ने के लिए एक राष्ट्रव्यापी पहल है। प्रत्येक डाकघर 2 युवाओं को इस कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर प्रदान करेगा। संरचना: यह कार्यक्रम 3 कार्य-आधारित चरणों में डिज़ाइन किया गया है। गतिविधियाँ प्रतिभागियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से भारतीय डाक के कामकाज का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त होगा। 15 दिवसीय इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को पार्सल छांटना और डिलीवरी, काउंटर सहायता जैसे दैनिक कार्यों में सहायता करना,मुख्य डाकघर संचालन, सेवाओं और ग्राहक प्रोटोकॉल पर बुनियादी अभिविन्यास तथा दस्तावेजों को संभालना,बचत खाते, बीमा,…